छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किये जाने वाले आयोजनों का ग्रामीण खिलाड़ियों को लाभ मिलने लगा है। जिसके चलते स्पर्श अस्पताल के द्वारा गांव में खेल प्रतियोगिता और चिकित्सा शिविर का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। यही वजह है कि दुर्ग जिले के ग्राम महाकाकला में जिला स्तरीय एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में लगे हुए हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 टीमों ने हिस्सा लिया, मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल सहित भाजपा के आला नेता मौजूद थे, उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल के लिए हमेशा हमारी तरफ से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन रहेगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गांव-गांव में ओलंपिक करा रहे हैं, कबड्डी एक महत्वपूर्ण खेल है,वही खेल जीवन में बहुत उपयोगी है। उस तरह के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। आज इस तरह के आयोजन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।