प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conference) माध्यम से भारत के G-20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट लॉन्च( launch) की। इस मौके पर मोदी ने कहा कि 1 दिसंबर से भारत G-20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए ये ऐतिहासिक अवसर है।
Read more : Indian Railway : अब ट्रेन में टेंशन फ्री होकर सो पाएंगे यात्री, रेलवे ने शुरू की धांसू सर्विस
पीएम ने कहा कि G-20 ऐसे देशों का समूह है, जो विश्व की 85% GDP का रिप्रजेंटेशन करता है। यह ग्रुप दुनिया के 75% व्यापार का रिप्रजेंटेशन ( representation) किया है और भारत अब इस G20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है। इसके लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं।
G-20 का ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह( logo) नहीं
G-20 का ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है, ये एक संदेश है, ये एक भावना है, जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है जो हमारी सोच में शामिल रहा है। इस लोगो और थीम( theme) के जरिए हमने एक संदेश दिया है।