आज कार्तिक पूर्णिमा के पुनीत अवसर में प्रति वर्षानुसार भगवान श्री कोपेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में मड़ई – मेला एवं भगवान श्री कोपेश्वर नाथ की महाआरती और गंगा आरती का आयोजन किया गया।नवाचार का संकल्प लिए राजीव युवा मितान क्लब के नेतृत्व में कोपेश्वर नाथ मंदिर समिति के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों, ग्राम के प्रबुद्धजनों, एवं सभी ग्रामवासियों के सहयोग से इस वर्ष श्री कोपेश्वर नाथ की भव्य महाआरती एवं गंगा आरती किया गया, राजिम नगर से पधारे महराज व ग्राम पुरोहितों द्वारा मंत्रोपचार कर विधिवत पूजा – अर्चना प्रारंभ किया गया, जिसमें मां गंगा आरती, भगवान श्री कोपेश्वर नाथ की महाआरती, तथा माताओ बहनों एवं ग्रामवासियों द्वारा 3001 दीप दान क्रमानुसार किया गया
उक्त कार्यक्रम में योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, ओंकार ठाकुर ग्राम पुरोहित श्री मेघानंद शुक्ला, कोपेश्वर नाथ समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल देवदास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष विक्रम साहू,सदस्य सियाराम साहू, संतोष साहू, केजू साहू, अवध सिन्हा, बलराम साहू अनिल सिन्हा, यशवंत तारक,राजीव युवा मितान क्लब सदस्य लीलेश साहू,श्रवण साहू, आकाश यादव,विक्की सिंन्हा,नूतन सिन्हा,अजय पटेल,सनत सिन्हा,मनीष तारक, रजत तारक, चाहत तारक, खिलेश तारक,एवं ग्राम के प्रबुद्धजन एवं समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे जिसमें ग्राम के माता बहनों ने अधिक संख्या में अपनी सहभागिता प्रदान कि।
मड़ई को व्यवस्थित रूप से बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य एवं मोहल्लेवासियो ने विशेष रूप से अपना योगदान दिए, मड़ई में मुख्य आकर्षण के रूप में श्री बलयुग बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा अखाड़ा का प्रदर्शन रहा उक्त कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा ।।