कड़ी मेहनत करने के बावजूद निर्धनता का जीवन जीने को मजबूर होते हैं. ऐसे लोग अपनी किस्मत को कोसते रह जाते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई कमाल के उपाय बताए गए हैं. धन प्राप्ति का ऐसा ही एक उपाय लक्ष्मणा के पौधे (Lakshmana Plant) से जुड़ा है।
जो लोग आर्थिक तंगी का सामना करते हैं, उनके लिए लक्ष्मणा का पौधा (Lakshmana Plant) रामबाण का काम कर सकता है. कहा जाता है कि यह पौधा धन को चुंबक की तरह खींचता है. जिस घर में यह पौधा लगा होता है, वहां से दरिद्रता दूर भाग जाती है।
किस्मत की चाबी खोलने जैसा
जिनका भाग्य रूठा होता है, ऐसे लोगों के लिए लक्ष्मणा का पौधा (Lakshmana Plant) किस्मत की चाबी खोलने जैसा होता है. घर में यह पौधा लगाते ही आमदनी के नए स्रोत बनते जाते हैं. वाहन-संपत्ति खरीदने के योग बनते हैं।
उत्तर-पूर्व दिशा में बड़े गमले में लगाया जाना चाहिए
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में लक्ष्मणा पौधे (Lakshmana Plant) की दिशा का भी वर्णन किया गया है. वास्तु के मुताबिक इस पौधे को घर की बाल्कनी में उत्तर-पूर्व दिशा में बड़े गमले में लगाया जाना चाहिए।