कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पैसे किसी दूसरे अकाउंट में गलती से ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन क्या हो जब करोड़ों रुपए किसी अनजान शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं और वह उस पैसे को उड़ा दे।
Read more : CG NEWS : निर्माणाधीन मकान में काम करते समय बिजली की तार से टच हुआ लोहे का रॉड, चपेट में आने से युवक की मौत
याद रखें कि जो पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं, हो सकता है वो किसी का गैरकानूनी फंड हो या फिर देश विरोधी एक्टिविटी के लिए भेजे जाने वाले पैसे हों। ऐसी सिचुएशन में आप पर भी शक का कांटा घूम सकता है। इसलिए पुलिस को इस बात की जानकारी देना जरूरी है।
IPC की धारा 406 के तहत लिया जाता है एक्शन( action)
अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की प्रॉपर्टी ( पproperty) किसी भी प्रकार के पैसे पर थोड़े समय के लिए अधिकार मिलने पर उसका गलत इस्तेमाल करे, उस प्रॉपर्टी या पैसे को खर्च करे या किसी फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ले। तब उस पर IPC की धारा 406 के तहत एक्शन लिया जाता है।