रायगढ़। CG NEWS : साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा सर्विलेंस व लगाए गए मुखबिर के आधार पर जूटमिल क्षेत्र की युवती को अश्लील मैसेज और विडियो (Obscene messages and videos to the girl) भेजकर बदनाम करने की धमकी देने वाले आरोपी शेख शाकिर को योजनाबद्ध तरीके से महासमुंद में दबिश देकर हिरासत में लिया गया, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस चौकी जूटमिल में 8 नवंबर 2021 को स्थानीय युवती द्वारा अश्लील वीडियो व मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान कर बदनाम करने की धमकी देने संबंधी लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । युवती के आवेदन पर धारा 507, 509 आईपीसी के तहत मोबाइल धारक पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, जूटमिल पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो लगातार अपना लोकेशन बदल देता और लंबे समय से मोबाइल स्विच ऑफ किया हुआ था। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा सर्विलेंस व लगाएं मुखबिर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा था तभी शेख शाकिर द्वारा मोबाइल का उपयोग करने की जानकारी मिली, जिस पर गिरफ्तारी के लिए टीम महासमुंद भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा खल्लारी में घेराबंदी कर आरोपी शेख शाकिर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने युवती को अश्लील मैसेज कर धमकाना व बदनाम करने की धमकी देना स्वीकार किया है, जिसे आज उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।