वाइन (Wine) बनाने वाली घरेलू कंपनी सुला विनेयार्ड्स आईपीओ (Sula Vineyards IPO) लेकर आने वाली है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India ) ने कंपनी को आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी दे दी है।
Sula Vineyards ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 2 रुपये के इक्विटी शेयर वाले 25,546,186 इक्विटी शेयर्स( share) जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल का मतलब ये हुआ कि कंपनी के प्रोमोटर्स और निवेशक आईपीओ( ipo) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
सेबी ने Sah Polymers को भी आईपीओ लाने की दी मंजूरी
सेबी ने Sah Polymers को भी आईपीओ( ipo) लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था। कंपनी आईपीओ में 1,02,00,000 इक्विटी शेयर्स( shares) जारी करेगी जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा। आईपीओ से जुटाने जाने वाले रकम से कंपनी कर्ज चुकता करने के साथ नए प्रोजेक्ट में निवेश करेगी।
रेवेन्यू 417.96 करोड़ रुपये रहा था जबकि 3.01 करोड़ रुपये का मुनाफा
बता दे रेवेन्यू 453.92 करोड़ रुपये रहा था जबकि कंपनी का मुनाफा 52.14 करोड़ रुपये रहा था. वहाीं 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 417.96 करोड़ रुपये रहा था जबकि 3.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी. Sula Vineyards 13 ब्रांड के नाम से 56 प्रकार के लेबल वाले वाइन बनाती है। वाइन मार्केट में कंपनी दिग्गज कंपनी में से एक है।