रायपुर। CG BIG BREAKING : निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने ईडी को एक दिन का समय दिया है। पूरे मामले में कल फिर सुनवाई होगी। ED ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में अफसरों-कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था।
सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर देने की मांग खारिज
मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर देने की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की मांग स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी। सूर्यकांत को एक दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। शुक्रवार को फिर इस मुद्दे पर कोर्ट में बहस होगी।
इस दौरान कोयला ढुलाई के कारोबार में अवैध लेन-देन की बात सामने आई। ED ने दो दिन की पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को चिप्स के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS समीर विश्नोई, कोल वॉशरी के संचालक सुनील अग्रवाल और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।