CG NEWS :दुर्ग। सीनियर गर्ल्स खो खो नेशनल ट्रायल का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर पाऊवारा में हो रहा है, छग खो खो अमेच्योर संघ एवं जिला खो खो संघ के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों के सीनियर गर्ल्स खिलाड़ी 10 नवंबर को पाऊवारा गांव पहुंचे ।
दुर्ग जिले का पाऊवारा गांव छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह ग्राम के रूप में जाना जाता है , लेकिन इसके साथ साथ अब इस गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर खो खो खेल के लिए भी अपनी पहचान बना रहा है। 10 नवम्बर को सीनियर गर्ल्स खो खो नेशनल ट्रायल का आयोजन यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों से सीनियर्स गर्ल्स खिलाड़ी पहुंचे। जिसमें चयन के बाद बेस्ट 30 खिलाड़ियो को 7 दिवसीय राज्य स्तर खो खो केम्प भी दिया जाएगा और अंतिम में श्रेष्ठ 15 खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ़ की टीम के लिए किया जाएगा । आयोजन का शुभारंभ संरक्षक हर्ष साहू ने किया। इस खेल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक जिले की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए, यह आयोजन जनपद सदस्य राकेश हिरवानी और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया।