मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिवनी (नैला) निवासी किसान छोटेलाल बरेठ के घर पलास पत्तो के दोना और फुलकांस की थाली में बड़ी ही सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया है।
मुख्यमंत्री ने किसान बरेठ के घर के बाड़ी से निकले लाल और मुनगा भाजी का बड़े चाव से आनंद लिया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने मुनगा, झुनगा, रखिया बड़ी, जिमिकंद, बर्रे भाजी, पालक भाजी, लौकी चना, दाल फ्राई, सील बट्टे से पीसी टमाटर चटनी का भी लिया स्वाद।