CG NEWS : अन्तागढ़ नए जिले के निर्माण के संबंध में अन्तागढ़ का समर्थन करते हुए कोयलीबेड़ा क्षेत्र के युवा नेता लच्छू गावड़े ने कहा कि अन्तागढ़ ही जिला के लिए उपयुक्त है क्योंकि हमेशा ही अन्तागढ़ और कोयलीबेड़ा क्षेत्र की अनदेखी शासन प्रशासन द्वारा की गयी है। अगर अन्तागढ़ को जिला बनाया जाता है तो निश्चित ही इस क्षेत्र के लिए यह निर्णय संजीवनी साबित होगी।
कोयलीबेड़ा क्षेत्र के युवा नेता ने होने वाले भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर जिला निर्माण संबंधी बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि
आपदा को अवसर में बदलना” यह वाक्य कोरोना काल में हर जुबान में छा गया था। इसी मुहावरे को वर्तमान समय में भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में चरितार्थ करते हुए देखा जा रहा है। जिला निर्माण की प्रक्रिया जनता तक शासन-प्रशासन की सुलभ पहुंच के लिए किया जाता है।
परंतु कुछ अवसरवादी खैरागढ़ जिला निर्माण के तर्ज पर भानुप्रतापपुर को जिला बनाने के मांग पर अड़े हुए हैं इसका खामियाजा अंतागढ़ क्यों भोगे? अंतागढ़ का एक समृद्ध ऐतिहासिक,सांस्कृतिक इतिहास है ब्रिटिश कालीन तहसील होने के साथ ही अंतागढ़ खनिज संपदा वन संपदा से संपन्न है। कोयलीबेडा,आमाबेड़ा,कोलर पलकोट, दुर्गकोंदल जैसे क्षेत्र अत्यंत दुर्गम वा सुविधा विहीन हैं। अंतागढ़ के जिला बनने से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर प्रत्येक क्षेत्र की जनता जिला मुख्यालय आसानी से पहुंच जाएगा। परंतु भानुप्रतापपुर के जिला बनने से इन क्षेत्रों की समस्याएं एक खूंटी पर जस की तस टंगी रहेगी सरकार को बड़े ही संवेदनशीलता से जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अंतागढ़ जिला का गठन करना चाहिए इस क्षेत्र में अधिकतर जनता अनुसूचित जनजाति समुदाय का निवास करता है, जो वर्षों से शासन के सुविधाओं से वंचित है। जिला निर्माण इस वंचित समुदाय के विकास में एक अहम कड़ी हो सकती है। अंतागढ़ की जनता वर्षों से जिला निर्माण के लिए आंदोलनरत है जनमानस की भावनाओं का कद्र करते हुए, राजनीतिक लाभ हानि के तराजू में इस मसले को ना तौलते हुए एक न्याय संगत तराजू में डालना चाहिए, क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के मन में अंतागढ़ जिला का सपना है सरकार सपने को पूरा करें। अंतागढ़ ही जिला बने यह परिकल्पना आम नागरिक के मनसानुरूप सरकार की ओर से घोषणा होना चाहिए।