मैनपुर :-छत्तीसगढ़ सोसायटी अधिनियम 1962 के नियम 43-ख के उपनियम 4 (क) के प्रावधान अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएँ जिला गरियाबंद ने गरियाबंद जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों (अध्यक्ष) की नियुक्ति की है। आज ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लिए शासन द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) श्रीमती पुष्पा देवी कपिल ने सादे समारोह में पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 29 सहकारी समितियों व राजिम विधानसभा की 30 सहकारी समितियों में प्राधिकृत अधिकारियों (अध्यक्ष) की नियुक्ति की गई है जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर जिले की एकमात्र सहकारी समिति है जहां प्राधिकृत अधिकारी के रूप में एक महिला श्रीमती पुष्पादेवी कपिल की नियुक्ति की गई है। पुष्पादेवी कपिल के मैनपुर सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसानों की समस्याओं के निराकरण व किसानों के कल्याण के लिए बनी सहकारी समिति का दारोमदार किसी महिला के कंधों पर होगी। पुष्पादेवी कपिल स्वयं एक बड़े किसान परिवार से संबंध रखते हैं तथा वे किसानी की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। प्रदेश सरकार ने कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को विभिन्न सहकारी समितियों में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है इस कड़ी में ग्राम जिड़ार निवासी पीढ़ियों से कांग्रेस परिवार की कट्टर समर्थक रही पुष्पादेवी कपिल पर भरोसा जताते हुए उन्हें किसानों के हित में कार्य करने के लिए जिम्मेदारी दी है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर की नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती पुष्पादेवी कपिल ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के छाया विधायक संजय नेताम सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह किसानों की समिति है जो किसानों के हित में काम करने के लिए स्थापित है, मुझे किसानों के हितों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है उस जिम्मेदारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष खेदूराम नेगी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल नागेश,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर,पूर्व मंडी अध्यक्ष गणेश ठाकुर,जेल संदर्शक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिश्वर पटेल,पूर्व सरपंच देहारगुड़ा देवन नेताम,छबि राम दीवान,पटेल समाज अध्यक्ष पवन पटेल,लोकेश सांडे,अनसूइया पटेल,सुखराम यादव,खोलूराम कोमर्रा,बलिराम,गूँजेश कपिल,हरण कुमार,नजीब बेग,गंगाराम जगत,जनपद सदस्य देवीसिंह कमलेश,देवकुमार सांडे,खेलन साहू,गोरेलाल नागेश,यमराज ओटी,तनवीर ठाकुर,गजेंद्र नेगी,वीरेंद्र ठाकुर,गौतम सेन समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश व जिला सहकारी बैंक के मैनेजर सोमन सिंह सोम,लेखापाल निर्भय सिंह पांडेय शामिल रहे।