HOLLYWOOD NEWS : मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ (Black Panther- Wakanda Forever) 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। डायरेक्टर रेयान कूगलर की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म ‘वकांडा फॉरएवर’ ने लगभग 1700 सिनेमाघरों में 35-40% से बहुत अच्छी शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ आराम से 10 करोड़ नेट मार्क को पार कर लेगी।
यह फिल्म 13-15 करोड़ ओपनिंग डे पर कमा ही सकती हैं जो कि कम हॉलीवुड फिल्मों ने ही किया है। फिल्म में मार्वल ब्रांडिंग है जिसकी अपनी एक अलग ही पहचान है। जबकि फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने 2018 में 55 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने ओपनिंग पर केवल 5,50 करोड़ की कमाई की थी और यहां ओपनिंग निश्चित रूप से दोगुनी से अधिक होगी। दक्षिण के बाजारों में फिल्म की शुरुआत मजबूत दिख रही है
View this post on Instagram
आमतौर पर हॉलिवुड की फिल्में करीब दो घंटे से ज्यादा लंबी नहीं होती है, लेकिन यह फिल्म पौने तीन घंटे की है और दर्शकों से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म के प्रीक्वल ‘ब्लैक पैंथर’ में टाइटल रोल निभाने वाले चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) को श्रद्धांजलि दी गई है। Chadwick Boseman का साल 2020 में कैंसर से निधन हो गया था। फिल्म के निर्माताओं ने उनकी जगह ‘ब्लैक पैंथर 2’ में किसी और कलाकार को कास्ट करने की बजाय फिल्म में भी उन्हें मरता हुआ दिखाया है। फिल्म की कहानी में ही वकांडा के सम्राट टी चाला (चैडविक बोसमैन) एक जानलेवा बीमारी का सामना कर रहे हैं ऐसा दिखाया गया है।