रायपुर। RAIPUR NEWS : जिस उम्र में दुनिया वैभव, पैसा और प्रेम को पाने की अभिलाषा लेकर सफलता पाने की दीवानी होती है | उस उम्र में कुछ ऐसी भी महान आत्माएं हैं जिनके लिए प्रभु की तपस्या और धर्म का प्रचार ही एक मात्र उद्देश्य होता है, उनके लिए दुनिया की भौतिक सुख सुविधाएं नगन्य हो जाती हैं |इसका जीता जागता उदाहरण हमें 26 से 28 नवम्बर तक जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में देखने को मिलेगा। जैन भागवती दीक्षा महोत्सव आचार्य विजयराज जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी महाश्रमणीरत्ना प्रभावती म.सा. एवं महासती कीर्तिश्री जी म.सा. के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ, रायपुर द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में रायपुर छत्तीसगढ़ की मुमुक्षु मुस्कान जी और सांकरा (नगरी) जिला धमतरी की निवासी मुमुक्षु मनीषा जी दीक्षा ग्रहण कर एक साध्वी का जीवन व्यतीत करेंगी |
11 फरवरी 2000 में जन्मी मुमुक्षु मुस्कान ने हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त करने के साथ दशवैकालिक 4 अध्ययन, पुच्छिंसुणं, उववाई, उत्तराध्ययन सूत्र 10 अध्ययन, 25 बोल, श्रमण प्रतिक्रमण और उत्तराध्ययन का धार्मिक अध्ययन किया है | साथ ही 4 वर्ष वैराग्य काल व्यतीत करने के पश्चात उनके जीवन में ऐसा बदलाव आया कि उन्होंने दीक्षा लेने का निर्णय लिया | साथ ही 25 जून 1993 को जन्मी मुमुक्षु सुश्री मनीषा जी ने डी-फार्मा और बीएएमएस की व्यावहारिक शिक्षा ग्रहण की है | लगभग 1 वर्ष तक इन्होने श्रमण प्रतिक्रमण, 25 बोल, 8 कर्म प्रकृति, 67 बोल, 5 समिति, 3 गुप्ति, लघु दण्डक, गतागत, पुच्छिंसुणं, दशवैकालिक के 4 अध्ययन, 33 बोल आदि पुस्तकों का धार्मिक अध्ययन किया है।
दीक्षा महोत्सव का शुभारम्भ 26 नवम्बर दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से जैन स्टार विक्की डी पारेख, मुंबई के द्वारा भक्ति संध्या के साथ किया जाएगा | दूसरे दिन 27 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 8:30 बजे से जैन मंदिर विवेकानंद नगर से जैन दादाबाड़ी तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं सायं 6:00 बजे मुमुक्षु अभिनंदन का आयोजन किया जाएगा | महोत्सव के अंतिम दिन जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन 28 नवम्बर दिन सोमवार को कई चरणों में संपन्न होगा।
प्रातः 8:30 बजे महाभिनिष्क्रमण यात्रा एवं प्रातः 11:30 बजे से प्रव्रज्या प्रदात्री – महाश्रमणी रत्ना प्रभावती जी म.सा. प्रवज्या प्रत्याख्यान जैन दादाबाड़ी एम. जी. रोड में संपन्न होगा | इस गरिमामयी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु हम आप सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को सादर आमंत्रित करते हैं। आप अपने अख़बार, न्यूज़ चैनल एवं वेब पोर्टल में कार्यक्रम को उचित स्थान देकर हमें कृतार्थ करें। आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम एवं हमारे उद्देश्य को सफलता प्राप्त होगी |