शनिदेव( shanidev) को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. शनिवार का दिन शनिदेव ( shanidev)र हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन शनि देव की विधि-विधान से पूजा-उपासना करने से भक्तों के सभी संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं।
Read more : Saturday Upay : आज के दिन ये खास उपाय देंगे मनचाही सुख-समृद्धि, अवश्य आजमाएं
आज के करें ये खास उपाय ( upay)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को पीपल के बिना कटे-फटे 11 पत्ते ले लें और उनकी एक माला बनाकर शनि मंदिर में शनिदेव के अर्पित कर दें. बता दें कि माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी बाधाओंसे मुक्ति मिल जाएगी।
– शनिवार को पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेट लें. इससे व्यक्ति को जीवन में उन्नति मिलती है।
– अपने दांपत्य जीवन को सुखमय और सुखद बनाने के लिए शनिवार के दिन थोड़ा काला तिल लेकर पीपल के पेड़ पर अर्पित कर दें. इसके बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें।