BIG NEWS : अमेरिका का मानवरहित सैन्य अंतरिक्ष विमान X-37बी ऑर्बिटल टेस्ट व्हीकल-6 अपना छठा मिशन पूरा करके धरती पर लौट आया है. वह नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर पर लैंड हुआ है. सौर ऊर्जा से चलने वाला यह विमान करीब ढाई साल अंतरिक्ष में रहकर आया है.साइंस एक्सपेरिमेंट के लिए उसे अंतरिक्ष में भेजा गया था.
अमेरिका का एक मानवरहित सैन्य अंतरिक्ष विमान शनिवार को धरती पर लौटा आया है. इस विमान ने अपनी कक्षा में रिकॉर्ड 908 दिन बिताए, जो एक रिकॉर्ड है.इसका पिछला मिशन 780 दिनों तक चला था।
पिछले पांच मिशन 224 से 780 दिनों तक चले
1.3 अरब मील से अधिक की उड़ान भरी
कंपनी ने कहा इस बार, अंतरिक्ष यान ने एक सेवा मॉड्यूल की मेजबानी किया। जिसने अमेरिकी नौसेना अनुसंधान प्रयोगशाला, अमेरिकी वायु सेना अकादमी और अन्य के लिए परीक्षण किए। अपने छठे मिशन के सफल समापन के साथ X-37बी अब तक 1.3 अरब मील से अधिक की उड़ान भर चुका है। इसके साथ ही उसने अंतरिक्ष में कुल 3,774 दिन बिताए हैं, जहां एक अन्य प्रयोग ने बीजों पर लंबी अवधि के अंतरिक्ष जोखिम के प्रभावों का मूल्यांकन किया है।
क्या बोले अंतरिक्ष संचालन के प्रमुख जनरल चांस
अंतरिक्ष संचालन के प्रमुख जनरल चांस साल्ट्जमैन ने कहा कि यह मिशन अंतरिक्ष अन्वेषण में सहयोग पर अंतरिक्ष बल के फोकस पर प्रकाश डालता है और वायु सेना विभाग (डीएएफ) के भीतर और बाहर हमारे भागीदारों के लिए अंतरिक्ष तक कम लागत वाली पहुंच का विस्तार करता है। बता दें कि छठा मिशन मई 2020 में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया था।