CG EXCLUSIVE NEWS : महासमुन्द। बुजुर्ग और बेसहारा महिलाओं और वृद्धों को जीवन निर्वाह करने के लिए सहयोग मिल सके, उसे उद्देश्य को लेकर शासन की ओर से पेंशन योजनाएं लागू की गई हैं लेकिन सरायपाली जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरसा में बुजुर्ग विधवा और बेसहारा महिलाएं पेंशन योजनाओं के लाभ से वंचित है, पंचायत की ओर से बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन लाभ दिलाने प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है लेकिन स्वीकृति नहीं मिल रही है। लिहाजा पंचायत के गिरसा डूमरपाली गांव में 3 दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित है।
हम आपको बताते हैं कि पूरा मामला महासमुंद जिले के लिए सरायपाली जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरसा का है जहां 70, 80 साल तक के बुजुर्ग महिलाओं को शासन की पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है दरअसल ग्राम पंचायत की ओर से जनपद पंचायत में इन बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाने प्रस्ताव भेजा जा रहा है लेकिन 2011 की सर्वे सूची में नाम नहीं होने से इनका पेंशन प्रकरण तैयार नहीं हो रहा है। बुजुर्ग महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती हैं बावजूद इसके इन्हें योजनाओं का लाभ मिलने से उनका जीवन निर्वाह मुश्किल हो रहा है। मामले को लेकर महिलाओं से तथा ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि कई बार प्रस्ताव दिया जा चुका है लेकिन स्वीकृति नहीं मिल रही है। मतलब है कि एक तरफ जहां महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की बात होती है वहीं दूसरी ओर बेसहारा और गरीब परिवार की महिलाओं को शासन की योजनाओं से वंचित रखे जाने से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।