WhatsApp Do not Disturb Mode: Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। पिछले कुछ सालों में कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप में नए फीचर्स जोड़ रही है। अब WhatsApp मिस्ड कॉल के लिए Do not Disturb मोड सपोर्ट जारी कर रहा है। WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध व्हाट्सएप बीटा के जरिए रोल आउट किया जा रहा है।
ये हैं नए फीचर्स
व्हाट्सएप कई नई सर्विस शुरू करने पर काम कर रहा है। इन नए फीचर्स में बड़े ग्रुप के चैट को म्यूट करने का ऑप्शन भी होगा। आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट से चैट लिस्ट को खोल पाएंगे। आप लिंक प्रिव्यू को स्टेटस के जरिये शेयर कर पाएंगे।
ये फीचर भी किये गए हैं एड
कम्युनिटीज फीचर का ऐलान भी इसी साल किया गया था। इस फीचर का मकसद ग्रुप में होने वाली चैट को पहले से बेहतर बनाना है। फीचर की मदद से एडमिन को ग्रुप मैनेज करने में बहुत मदद मिलेगी। WhatsApp ने Communites को Directory of groups के तौर पर बताया है और हर कोई प्लेटफॉर्म पर अपनी एक कम्युनिटी बना सकेगा। उसे जॉइन करने के लिए मल्टीपल ग्रुप को इनवाइट कर सकते हैं। हालांकि, इन ग्रुप को एडमिन की ओर से इनवाइट स्वीकार करने के बाद ही कम्युनिटी में ऐड किया जा सकेगा। इस फीचर की मदद से अब एक समय में 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।