CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों राजनांदगांव जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लगातार जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में कल 15 नवंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम ग्राम पंचायत घूमका और ग्राम पंचायत बेलगांव में आयोजित होना है.
वही सीएम के आगमन के पहले आज फिर एक बार डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को नगर निगम बनाने की मांग मुखर होती दिखाई दे रही है. जहां आज छत्तीसगढ़ की तीसरे राजनैतिक दल जेसीसीजे के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने डोंगरगढ़ एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को नगर निगम बनाने की मांग की है तो वही नगर पालिका क्षेत्र को निगम बनाने की मांग का समर्थन भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया है. डोंगरगढ़ नगरपालिका के वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद शिव निषाद ने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल से कल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत नगर पालिका क्षेत्र डोंगरगढ़ को निगम बनाने की घोषणा करने की मांग की है वहीं दूसरी ओर विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा ने भी डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को निगम बनाने की जनता की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि निगम बनने से डोंगरगढ़ क्षेत्र में व्यापार का विकास होगा.
बीते दिनों सीएम के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत एलबी नगर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत की घोषणा के बाद अब डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद को नगर निगम बनाने की मांग मुखर होती दिखाई दे रही है क्षेत्रवासियों में सीएम भूपेश बघेल के आगमन पर यह आस जगी है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र को सीएम नगर निगम बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को घोषणा कर पूरा कर सकते हैं.