CG NEWS : सारंगढ़। जिला के बरमकेला क्षेत्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज सरस्वती नि:शुल्क साइकिल वितरण एवं बाल दिवस का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरस्वती मां और जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माला अर्पण किया गया, साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्य गीत का गायन किया गया। जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्बोधन स्वरूप सभी के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना किया गया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा टॉप टेन में आए बच्चों को हेलीकॉप्टर चढ़ाया गया। वह भी अच्छे पढ़ाई कर स्कूल एवं मां बाप का नाम रोशन करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण कर गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल खोला गया है।
जिसमें बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बनाएं। साइकिल मिलने से बच्चों में खुशी नजर आ रही थी बच्चों के द्वारा कहा गया कि आने जाने एवं सही समय पर स्कूल ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब साइकिल मिल जाने से समय पर स्कूल आने में अब कोई समस्या नहीं होगी।
जिसमें 40 बच्चों को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भी अपने हाथों से छात्राओं को वितरण किया गया।