इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को G20 की बैठक होने वाली है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होने आज बाली( baali) पहुंचेंगे।
बता दे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जर्मन चांसलर औलाफ स्कोल्ज के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी पहुंचेंगे।इस बार रूस के राष्ट्रपति पुतिन शामिल नहीं होंगे। मीटिंग से इतर, बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात( meet) भी होगी।
पुतिन ( putin)नहीं होंगे शामिल
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा न लेने की जो प्रमुख वजह( reason) बताई जा रही हैं, वो चौंकाने वाली है। माना जा रहा है कि पुतिन को अपनी हत्या किए जाने का डर है।
क्या है जी-20
जी-20 19 देशों के साथ एक यूरोपियन यूनियन का समूह है. इन समूह में वो देश शामिल हैं, जो अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में टॉप पर हैं. अगर इन 20 देशों की बात करें तो इनमें फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, कोरिया, जर्मनी, इंडिया, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।