रायगढ़ न्यूज़ : औद्योगिक नगरी रायगढ़ में लगभग डेढ़ दशक से संचालित छत्तीसगढ़ केबल नेटवर्क (हर्ष चैनल) की मनमानी से इन दिनों यहां के केबल आपरेटर्स काफी परेशान है। प्रदेश की प्रमुख केबल नेटवर्क ग्रैंड विजन की रायगढ़ में दस्तक ने हर्ष चैनल के संचालक सुशील मित्तल की नींद उड़ा दी है और वह अपना नेटवर्क छीनने के डर से यहां के केबल आपरेटरों को धमकी-चमकी देते हुए उन पर झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा रहे है। स्थानीय आपरेटरों का कहना है कि भाजपा से जुड़ा सुशील मित्तल यहां आपरेटरों में आतंक का माहौल बनाकर उन्हें यह धमकी भी दे रहा है कि एक साल बाद प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद सभी से उनका कारोबार छींन लेगा। स्थानीय केबल आपरेटरों ने इससे परेशान होकर सुशील मित्तल की शिकायत उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विधायक प्रकाश नायक से करते हुए अपना कारोबार बचाने मदद की गुहार लगाई है।
ऑपरेटरों पर करा रहे झूठी एफआईआर
गौरतलब है कि राजधानी समेत प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में ग्रैंड केबल नेटवर्क बिगत 15 वर्षो से उपभोक्ताओं को बेहतर क्वालिटी की सेवाएं प्रदान कर रहा है। इन दिनों अब औद्योगिक नगरी रायगढ़ में भी ग्रैंड विजन नेटवर्क ने पदार्पण कर दिया है। ग्रैंड की बेहतर क्वालिटी और सस्ती दरों को देखते हुए यहां के लगभग सभी केबल आपरेटर्स इससे स्वतः ही जुडते जा रहे है। इससे बौखलाकर हर्ष चैनल के संचालक सुशील मित्तल ने यहां के ऑपरेटर पालूराम पटेल पर ढाई लाख के गबन का झूठा आरोप लगाते हुए उन पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। इससे यहां के आपरेटर्स भयभीत हो रहे है, सुशील मित्तल ग्रैंड केबल से जुड़ने वाले आपरेटरों के खिलाफ एसपी, कलेक्टर से भी फर्जी शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि सुशील मित्तल भाजपा नेता और पूर्व कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के संरक्षण में इन अनैतिक कृत्यों को अंजाम दे रहा है। वह आपरेटरों को अपने दिल्ली तक पहुंच की धौंस दिखाकर भी ग्रैंड विजन से जुड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
ग्रैंड विजन से जुड़ना चाहते है आपरेटर्स
रायगढ़ के लगभग सभी केबल आपरेटर्स हर्ष चैनल के संचालक सुशील मित्तल के साथ व्यवसाय नहीं करना चाहते इसके बाद भी वह जबरिया उन्हें डरा-धमकाकर अपने साथ कारोबार करने के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसा नहीं करने पर वह आपरेटरो की केबल लाईन काटकर या थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराकर अलग-अलग तरीके से परेशान कर रहा है। यहां के आपरेटर्स शहरवासियों को न्यूनतम दरों पर बेहतर सेवाएं देना चाहते है, यही कारण है कि वे सभी ग्रैंड नेटवर्क से स्वस्फूर्त जुड गए है, परंतु हर्ष चैनल के संचालक को यह रास नहीं आ रहा है। यहां के आपरेटरों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल औरस्थानीय विधायक प्रकाश नायक से मिलकर सुशील मित्तल की शिकायत करतें हुए उनकी दादागिरी और मनमानी से मुक्ति दिलाकर अपना केबल व्यवसाए बचाने की मांग की है।