रायपुर न्यूज़। देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को बाल दिवस पर किड्स कार्निवाल किलकारी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हे स्कुली बच्चों ने एक से बढ़कर रंगारंग ड्रेस पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वर्षा वरवंडकर, अध्यक्ष wicci छग मेंटल कॉउंसिल व गुजराती इंग्लिश स्कूल अध्यक्ष नारायण भाई पटेल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
समारोह में स्कूली बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने राधा-कृष्ण, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, भारत माता की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। इसके साथ ही बच्चों ने गुजराती, बांग्ला, मारवाड़ी, समेत अन्य गीतों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया।