BREAKING NEWS : एलन मस्क जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों और ठेकेदारों की छंटनी कर रहे हैं, ने एक दिन पहले ट्विटर में 4000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। रविवार देर रात तकरीबन ढाई बजे मस्क ने अपनी ट्विटर टीम के एक और मेंबर को नौकरी से निकाल दिया। इस बार उन्होंने ट्वीट करके इसके पीछे की वजह भी बताई है। मस्क ने ट्वीट करके दुनिया के उन देशों से ट्विटर के सुपर स्लो होने पर माफी भी मांगी, साथ ही उस शख्स के लिए लिखा- यू आर फायर्ड। ट्विटर पर कर्मी औऱ मस्क के बीच बहस भी हुई। जानकारी के मुताबिक, एरिक ट्विटर में Android डेवलपर के तौर पर काम कर रहे थे।
कर्मचारी और मस्क के बीच ‘ट्वीट वॉर’
एरिक ने अपने ट्वीट खुद के साथ हुए गलत व्यवहार को भी उठाया। कहा कि वह पिछले 6 सालों से कंपनी के लिए काम कर रहा है। लेकिन उसने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा। जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया कि वो कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगते हैं। एरिक से पूछा कि ट्विटर एंड्राइड पर बहुत धीमा है। आपने इसे ठीक करने के लिए क्या किया है?
बता दें कि हाल ही में कुछ घंटों के लिए भारत समेत कई देशों में ट्विटर काफी स्लो चल रहा था। लोगों को ट्वीट करने में दिक्कत आ रही थी। यह वह वक्त था जब कुछ दिन पहले ही मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली थी।
यूजर्स ने एरिक को निशाने पर लिया
इस बीच कई ट्विटर यूजर्स ने एरिक के तरीके पर सवाल उठाये। एक शख्स ने कहा कि वो पिछले 20 सालों से डेवलवर है और अपनी कंपनी के बॉस से इस तरह की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं करनी चाहिए। इसके लिए आप ई-मेल या दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते थे। एक यूजर ने मस्क से पूछा- इस तरह के रवैया वाले व्यक्ति के साथ शायद आप काम नहीं करना चाहते होंगे। जवाब में मस्क ने लिखा- उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।