BREAKING NEWS : हैदराबाद। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि साउथ सुपस्टार महेश बाबू के पिता घट्टामनेनी कृष्णा का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वे 79 साल के थे। उन्होंने आज सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। सोमवार दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें कुछ समय वेंटिलेटर पर भी रखा।खबर है किअस्पताल के विशेषज्ञों का एक दल कृष्णा का इलाज कर रहा था।
कृष्णा का पूरा नाम घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा था। उन्होंने 1960-61 के दशक की शुरुआत में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। वह अपने दौर में सर्वाधिक मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं में शुमार थे। उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले उन्होंने इसी साल अपने भाई रमेश बाबू (Ramesh Babu) को खोया। वहीं, दो महीने पहले उनकी मां इंदिरा देवी का निधन हुआ था और अब उनके पिता घट्टामनेनी कृष्णा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया है। कृष्णा भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी पॉपुलर एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर फैंस और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बता दें कि कृष्णा ने लाइफ में दो शादियां की थी, हालांकि, अब उनकी दोनों ही वाइफ इस दुनिया में नहीं है। उनके पांच बच्चे हैं दो बेटे और तीन बेटियां।
कृष्णा एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता भी थे। उन्होंने करीब 5 दशक तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने 1960-61 में अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 1965 में तेने मनसुलु थी। इस फिल्म ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री का स्टार बना दिया था।