CG NEWS : छत्तीसगढ़। राज्य वक्फ बोर्ड के द्वारा तहसीलदार दुर्ग के अधिपत्य में एक इश्तिहार दिया गया, जिसमें बताया गया कि दुर्ग शहर की कई जमीनों पर वर्कबोर्ड का अधिकार है, आपको बता दें कि इन जमीनों पर लोग कई सालों से निवास कर रहे हैं, यह उनकी निजी जमीन है, जिन पर उनके घर बने हुए हैं कई पीढ़ियां बीत गई आज भी वह इसी जमीनों पर निवास कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स,तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है.
इस पर तहसीलदार दुर्ग की ओर से जारी इश्तिहार के बाद अब शहर में दावा आपत्ति करने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराया तहसील कार्यालय के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है, जिसमे महिलाएं भी शामिल है तहसील कार्यालय के बाहर एक स्टाल भी लगाया गया है, जहां लोगों को दावा आपत्ति के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है.आपको बता दें कि दुर्ग शहर के 30 से 35 वार्डो की जमीन पर वक्फ बोर्ड दावा कर रही है।
इस पूरे मामले के बाद अब हिंदूवादी संगठनों सहित बीजेपी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे नेता तहसील कार्यालय में सक्रिय हो गए हैं तो वहीं उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार को घेरने का मौका भी मिल गया है. 2023 के नवम्बर में यानी अगले साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव के ठीक पहले बीजेपी को एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है जिसे अब बीजेपी भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.नोट-फिलहाल इस मामले पर दुर्ग जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने कुछ कहने से मना कर दिया है उनका स्पष्ट तौर से कहना है कि मामला रायपुर वक्फ बोर्ड का है तो रायपुर बोर्ड ही सवाल का जवाब दे पाएंगे।