छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली के परिसर में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार में विशेष छूट प्रदान की गई थी 15 नवंबर को शिविर के अंतिम दिन निसंतान दंपतियों के लिए पहलाजानी आईवीएफ सेंटर और एस आर अस्पताल चिकली के संयुक्त तत्वाधान में एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में निसंतान दंपत्ति उपस्थित हुए यहां सभी प्रकार की जांच निशुल्क प्रदान की गई। शिविर में दुर्ग जिला ही नहीं अपितु अन्य जिलों से भी महिलाएं उपस्थित हुई। परीक्षण कराने आए लोगों के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा व्यापक व्यवस्था में उपलब्ध कराई गई थी। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिकली के चेयरमैन संजय तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का 15 दिवसीय आयोजन किया गया था। 15 नवंबर को महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया शिविर में अनेक निसंतान दंपत्ति उपस्थित हुए।
पहलाजानी आईवीएफ सेंटर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नम्रता चंद्र वर्मा ने निसंतान दंपतियों के लिए आयोजित शिविर को लेकर जानकारी डी
एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता रानी ने शिविर को लेकर जानकारी दी।
गौरतलब है कि एस आर हॉस्पिटलएंड रिसर्च सेंटर चीखली द्वारा समय-समय पर विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा विशेष पहल करते हुए 15 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था जिसमें अनेकों मरीज लाभान्वित हुए। प्रबंधन ने कहा है कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अस्पताल द्वारा लगातार जनहित से जुड़ा यह कार्य किया जाता रहेगा।