नई दिल्ली( new delhi) के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य ने भी अपना स्टॉल लगाया है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। इस बार मेले की थीम ‘वोकल फॉर लोकल’ है।
REad more : CG BREAKING : बड़ी संख्या में तहसीलदार और नायब तहसीलदार का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
मेले में सभी राज्य अपने विकास की पूरी गाथा के साथ ही अपने राज्य की विशेषता दिखा रहे हैं। इसके अलावा अपने औद्योगिक, कृषि और हाथ से बने प्रोडक्ट का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टॉल
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ का पवेलियन (स्टॉल) इस साल हॉल नंबर 2 फर्स्ट फ्लोर( floor) पर बनाया गया है। 300 वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टॉल लगाए गए हैं। वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल के फ्रेम में छत्तीसगढ़ के ग्राम उद्योग, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल, कृषि विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं।