रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी में महिला के पति ने थाने में आकर एक युवक के खिलाफ उसकी पत्नी को लगातार फोन कर शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने और अश्लील मैसेज भेजने के साथ धमकी देने की शिकायत की थी, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल प्रार्थी निवासी तेलीबांधा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोटा राजस्थान निवासी मुख्तार अली प्रार्थी की पत्नि का परिचित है, जो लगातार उसकी पत्नी को कॉल कर संबंध बनाने की बात कहता था, ब्लॉक करने पर नंबर बदल-बदल कर अश्लील मैसेज भेजने लगा, वहीँ आरोपी की इन हरकतों का विरोध करने पर मुख्तार अली उसे एवं उसकी पत्नि को जान से मारने की धमकी और उसके बच्चों को भी किडनैप करने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही मुख्तार 50 हजार रू. की मांग करता था, वहीँ रकम नहीं देने पर उसकी पत्नि की अश्लील तस्वीरे इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देता था। जिसकी शिकायत पर एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी करने लगी। तभी आरोपी के मोबाइल का लोकेशन राजस्थान के कोटा जिले के बोरखेड़ा में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य कोटा राजस्थान के बोरखेड़ा रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी मुख्तार अली मंसूरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
मुख्तार अली मंसूरी, पिता महबूब अली मंसूरी उम्र 29 साल निवासी ग्रामीण पुलिस लाईन बोरखेड़ा फ्रैण्ड्स कालोनी मकान नंबर 22-ए थाना बोरखेड़ा जिला कोटा (राजस्थान)।