वॉट्सऐप इंडिया हेड अभिजीत बोस( abhijat bose) और मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ( rajiv agrawal)ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। भारत में वॉट्सऐप पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब भारत में सभी मेटा ब्रांड्स के लिए डायरेक्टर और पब्लिक पॉलिसी बनाया गया है।
REad more : WhatsApp लाया धुआंधार फीचर! Video Call पर बात करने वालों की हो गई मौज; आप भी जानिए
कैथकार्ट ने अभिजीत बोस को धन्यवाद दिया
वॉट्सऐप हेड ने आधिकारिक बयान में कहा, “उनकी (अभिजीत की) ड्राइव ने नई सेवाओं का फायदा लाखों यूजर्स और बिजनेसेज तक पहुंचाने में हमारी मदद की। वॉट्सऐप( whatsapp) भारत के लिए बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में आगे भी मदद करने को लेकर उत्साहित हैं।”
प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिव ठकुराल (Shivnath Thukral) को मेटा का पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया जा रहा है. वह अबतक सिर्फ WhatsApp इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर थे। लेकिन अब मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनने के बाद वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप तीनों के प्रमुख होंगे।