CG NEWS : कांकेर। अंतागढ को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर सर्व पिछडा वर्ग समाज के लोगो द्वारा लामबंद होकर अतिरिक्त कलेक्टर अंतागढ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है. सर्व पिछडा वर्ग समाज ने कहा की अंतागढ को यथा शीघ्र राज्य सरकार जिला घोषित करे, वही समाज ने भानुप्रतापपुर का जिले के मामले मे ज्ञापन के माध्यम से विरोध दर्ज कर कहा की अंतागढ के सामने भानुप्रतापपुर जिले की मांग को लेकर परिपक़्व नही है और नही भानु के पास इसकी कोई ठोस वजह है, पिछड़ा वर्ग समाज के माधेशवर जैन ने कहा की भानुप्रतापपुर कांकेर जिले मे ही रहे तो बेहतर है क्योंकि भानुप्रतापपुर कांकेर जिले मे रहकर बहुत पहले ही विकसित हो चुका है और पूरी तरह से प्रशासनिक दायरे मे है.
विजय साहू ने कहा की बात करे- अंतागढ, कोयलीबेड़ा, अमाबेडा, कोलर, रावघाट तथा भैसासुर पोडगांव क्षेत्र की तो इस आदिवासी अंचल मे मूल भूत सुविधाओं का लंबे समय से अंबार लगा हुआ है। इन क्षेत्रो को समुचित विकास की दरकार है जनता इस वजह से खुद को उपेक्षित मानती है, आये दिन अपनी माधेशवर मांगो और समस्याओ को लेकर क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन आंदोलन करते रहते है इस सूरत मे इन पिछड़े हुए सैकडो गावो का एकमात्र केंद्र बिदू अंतागढ है जिसे पृथक जिला बनाना जरूरी है यदि अंतागढ जिला बन जाता है तो इस संपूर्ण पिछड़े अंचल का पूर्ण रूप से जनहित मे विकाश तीव्रता के साथ हो सकेगा जो की कांकेर जिले मे रहकर सालो से अब तक नहीं हो पाया है सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने मुखमंत्री भुपेश बघेल से आशा व्यक्त की है कि वे अंतागढ को एक पृथक जिला जल्द से जल्द जरूर बनाएंगे ज्ञापन सौपने वालो मे पिछड़ा वर्ग समाज के राकेश गुप्ता, माधेशवर जैन,विजय साहू, सुयॅकांत यादव, चंदरहास चक्रधारी, सुरेंद्र यादव, रामसुख यादव सहित समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।