पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 800 खाली पदों पर भर्ती निकाली है।

REad more : PM Narendra Modi news: दिवाली पर 75,000 युवाओं को नौकरी का तोहफा देंगे पीएम मोदी, जानिए किन-किन विभागों में मिलेगा जॉब

खास तारीखें( important dates) 

 

आवेदन की शुरुआती तारीख : 15 नवंबर 2022

 

आवेदन की आखिरी तारीख : 11 दिसंबर 2022

 

वैकेंसी डिटेल्स( vacancy) 

 

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 50

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)- 15

फील्ड इंजीनियर (आईटी)- 15

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 480

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)- 240

फील्ड सुपरवाइजर

​​​​​​​फील्ड सुपरवाइजर की सैलरी पे बैंड 23,000-3%-1,05,000/- के साथ बेसिक पे s 23,000/- +इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

​​​​​​​अप्लीकेशन फीस( application fees) 

  • फील्ड इंजीनियर- 400 रुपये
  • फील्ड सुपरवाइजर- 300 रुपये​​​​​​​

सैलरी( salary) 

फील्ड इंजीनियर

फील्ड इंजीनियर की सैलरी पे बैंड 30000-3%–1,20,000/- के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 30,000/-+इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन( qualification) 

 

फील्ड इंजीनियर

संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम बीई या बीटेक किया होना चाहिए। जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्ल्यूएस को बैचलर डिग्री कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।

फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम डिप्लोमा किया होना चाहिए। जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्ल्यूएस को ग्रेजुएशन कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।