CG NEWS :सक्ती। सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती द्वारा 16 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है जो मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगी। अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर है। प्रमुख मांगों में सहकारिता विस्तार अधिकारी कैलाश कश्यप सीईओ जैजैपुर ने जिले के समस्त समिति कर्मचारियों का अपमान किया है, कर्मचारियों को फोन के माध्यम से धमकी दी जा रही है, अतः कश्यप को तुरंत हटाये जाने, पिछले वर्ष की प्रोत्साहन राशि अभी तक समितियों को अप्राप्त है उसे शीघ्र ही जारी किये जाने, धान खरीदी प्रासंगिक व्यय की राशि बढ़ाये जाने तथा धान खरीदी में उठाव महत्वपूर्ण समस्या है, 72 घंटों का अनुबंध प्रमाण पत्र समितियों को दिलाई जावें एवं सुखत का प्रावधान किये जाने जैसे मांग शामिल किया जाए, बफर लिमिट को समाप्त किया जाए।
धरना स्थल पर जिले के समस्त पदअधिकारी एवं कर्मचारीगण जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा, शब्बीर सूर्यवंशी, कोमल प्रसाद चंद्रा, सुशील राठौर, पुरषोतम राठौर, परमानंद जयसवाल, बलवंत महंत, आशुतोष जायसवाल, रामेश्वर गबेल, पीतामबर निषाद, सोमनाथ चंद्रा, देशमुख शुक्ला, भागवत चंद्रा, छत्रपाल श्रीवास, अरविंद तिवारी, मोहन नामदेव, सुरेश सिद्धार, दाताराम राठौड़, हरप्रसाद कश्यप, शिवकुमार साहू, अरुण कुमार साहू, पुरुषोत्तम बरेठ, गजेन्द्र चंद्रा सहित सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला सक्ती के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।