CG NEWS: रायपुर। विगत् दिनों ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा वृन्दावन हॉल सिविल लाईन रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण रायपुर को 5 सालों में 5 लाख पौधा रोपण कर शहर को ग्रीन सिटी बनाने राजधानी रायपुर में वृहद स्तर पर पर्यावरण प्रेमियों को जोडने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिससे कि इस विशाल लक्ष्य को पूरा किया जा सके, इसी कडी में संस्था द्वारा नये सदस्यों को 3 चरण विधिवत शपथ दिलवाई गई।
समाज के विभिन्न वर्गो से 50 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों ने इस अवसर पर विधिवत रूप से संस्था की सदस्यता ग्रहण किया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतू सत्त कार्य करने का संकल्प लिया। प्रत्येंक सदस्यों का आगामी 5 सालों 2023 से 2027 तक 5 लाख पौधे रोपण के इस विशाल कार्ययोजना को समझाया गया एवं उनसे सहयोग एवं सुझाव मांगी गई। इस पर अवसर पर 50 से अधिक व्यकितयों ने ग्रीन आर्मी में सदस्यता ग्रहण किया इस अवसर पर संस्थापक अमिताभ दुबे ने बताया कि कार्ययोजना में हम शासन प्रशासन एवं वन विभाग रायपुर के साथ मिलकर जन भागिदारी के साथ पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर शहर के सभी पर्यावरण प्रेमियों से अपील की गई है कि वे इस मिशन ग्रीन रायपुर से जुडकर अपना योगदान अवश्य देवे।