रायपुर | हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद शेर अली आगा (बंजारी वाले बाबा) banjari babaका उर्स पाक 16 नवंबर से 23 नवंबर तक शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह शरीफ के खादिम मो.नईम रिजवी अशरफी ने बताया कि दरगाह की देखरेख के लिए सैकड़ो नौजवानों को तैनात किया जा रहा है। बेरिकेड लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी संदल व जुलूस बेरिकेड के आगे न आए। चादरें अपने सिर पर रखकर लाएं और हजरत की बारगाह में पेश करें और जरूरत पड़ने पर ट्रस्ट की लगातार बैठक ली जा रही है। ताकि जायरीनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
रायपुर शहर में बाबा साहब के उर्स पाक को हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश( chhattisgarh) के ही नहीं अन्य प्रदेश से श्रद्धालु व जायरिन दर्शन के लिए आते हैं। रायपुर( raipur) शहर के लोग बाबा साहब के उर्स पाक को हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। इन सभी चीजो को देखते हुए ट्रस्ट नें दरगाह मेंन गेट के आजु-बाजू पुलिस( police) सहायता केन्द्र की व्यवस्था भी की है।