Winter Skin Care Tips: भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों के इस सीज़न को लोग बहुत पसंद करते है। लेकिन ये मौसम अपने साथ कई परेशानियां भी साथ लेकर आता है। दरअसल, इस मौसम में स्किन रूखी और बेजान सी होने लगती है। ऐसे में इस मौसम में आपको अपने स्किन पर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है। अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप इन कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते सकते है.
Winter Skin Care: सनस्क्रीन से बनाएं दोस्ती
कोई भी मौसम हो अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सनस्क्रीन आपकी स्किन को टैन होने से बचाता है और सूर्य की चमकदार किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। जिससे आपकी स्किन डैमेज नहीं होती है।
Winter Skin Care: खूब पानी पिएं
सर्दियों के मौसम में लोग पानी कम पीते हैं। पानी कम पीने से शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाती है। जिसका सीधा असर आपके चेहरे पर दिखता है। इसलिए चेहरे की नमी और सुंदरता बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं। ज़्यादा पानी पीने से आपकी स्किन और बोदु दोनों हाइड्रेटेड होगी।
Winter Skin Care: रोज़ाना ऑइल लगाएं
रोज़ाना रात को सोने से पहले अपने चहेरे को कोकोनट ऑइल या किसी दूसरे ऑइल से अपने चेहरे की मालिश करें। ऐसा करने से आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और ड्राई भी नहीं होगी। मालिश करने से ब्लड सर्कुलेट होता है, जिससे स्किन जवान नज़र आएगी।
Winter Skin Care: मॉइश्चराइजर है ज़रूरी
सर्दियों के सीज़न में कड़कती ठंड की वजह से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। जिस कारण चेहरे की रौनक फीकी पड़ने लगती है। इसलिए इस मौसम में अपने स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन हेल्दी होती है।
Winter Skin Care: गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
ठंडी की वजह से सर्दियों के मौसम में लोग नॉर्मल पानी की बजाय गर्म पानी से नहाते हैं। जो आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। गर्म पानी स्किन के नेचुरल मॉइश्चराइजर को खत्म कर देता है। इसलिए गर्म पानी से नन कभी स्किन साफ़ करना चाहिए और न ही नहाना चाहिए।