CG NEWS : राजनांदगांव। आगामी वर्षों में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर शत प्रतिशत मतदान सफल बनाने निर्वाचन आयोग की तैयारियां नजर आने लगी है और स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कडी़ में राजनांदगांव शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वीप के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बढ़-चढ़कर महाविद्यालीन छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को लेकर स्वीप के नोडल अधिकारी संजय सप्तऋषि ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए प्रथम पाली में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 15 नवंबर को शासकीय और गैर-शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थियों के बीच जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीन भाषण एवं प्री-इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी आगामी 25 नवंबर को संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और संभाग स्तर पर चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस आयोजन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।