कुसुमकसा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा के छात्र छात्राओं ने डोंगरगढ़ में आयोजित 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में रोप
जम्प में रजत पदक प्राप्त किये । डोंगरगढ़ में 9 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित उक्त खेल प्रतियोगिता में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा की बालिका वर्ग 14 में शिवानी , बालिका वर्ग 17 में भावना रावटे तथा बालक वर्ग 19 में आदित्य रावटे को रोप जंप में रजत पदक प्राप्त किया इस उपलब्धि पर शाला परिसर में रजत पदक प्राप्त करने पर छात्र छात्राओं का पुष्प गुच्छ से सम्मान करते हुए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सुथार ,शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ,नितिन जैन ,राजू सिन्हा ,वाजिद अनवर कारदार प्राचार्य त्रिनाभ मिश्रा , टीम कोच तथा मैनेजर श्रीमती रंजना साहू, व्यायाम शिक्षक लक्ष्मण गुरुंग, व्याख्याता तामसिंह पारकर तथा समस्त व्याख्याता गण एवं ग्रामवासियो ने शाला परिसर में हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी,साथ ही सहायक क्रीडा अधिकारी दुर्ग श्री तनवीर अकील ,सहायक क्रीडा संस्था के प्राचार्य अधिकारी बालोद श्री किशोर मेहरा ,जिला खेल समन्वयक बालोद सपन जेना ,विकासखंड क्रीडा अधिकारी डौंडी सुश्री मंजुला यदु ,ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है ।