रायपुर।महिला टी20 क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के मैच 20 से 26 नवंबर तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।टी 20 मैच खेलने के लिए भारतीय महिला टीम आज गुरूवार को राजधानी रायपुर पहुंच गई है जहां होटल में उनका जोरदार स्वागत हुआ।
Read more : SPORTS NEWS : टी-20 वर्ल्ड कप की अनोखी शुरुआत, नामीबिया ने श्रीलंका को दी मात, खूब उलटफेर होने की उम्मीद
बता दें कि पूनम इंडिया ए की कप्तान और हरलीन देओल उपकप्तान होंगी। दीप्ति इंडिया बी टीम की कप्तान होंगी, जबकि शेफाली वर्मा उपकप्तान होंगी। वहीं, पूजा कप्तान के रूप में सब्भिनेनी मेघना (उपकप्तान) के साथ इंडिया सी टीम का नेतृत्व करेंगी। इसी तरह स्नेह कप्तान के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान) के साथ इंडिया डी टीम की कमान संभालेंगी।
ट्रॉफी के लिए सभी चार टीमों की टीम में बाएं हाथ की एक तेज गेंदबाज
टी20 चैलेंजर ट्रॉफी( trophy) के लिए सभी चार टीमों की टीम में बाएं हाथ की एक तेज गेंदबाज है। रेलवे की अंजलि सरवानी ए टीम में, भारत और कर्नाटक की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल बी टीम में, विदर्भ की कोमल जंजाद सी टीम में और डी साइड में महाराष्ट्र की श्रद्धा पोखरकर वे तेज गेंदबाज हैं।
मैच का समय:( time)
इंडिया ए बनाम इंडिया सी, 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे
इंडिया बी बनाम इंडिया डी, 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे
इंडिया ए बनाम इंडिया बी, 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे
इंडिया सी बनाम इंडिया डी, 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे
इंडिया ए बनाम इंडिया डी, 24 नवंबर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे
इंडिया बी बनाम इंडिया सी, 24 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे
फाइनल: 26 नवंबर, शाम 4:30 बजे