अंतरिक्ष में आज भारत नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ को लॉन्च (launch) करने वाला है।
REad more : NASA Artemis I launch : नासा आज फिर लॉन्च करेगा रॉकेट, जानिए क्यों जरूरी है यह मिशन?
हैदराबाद में स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) कंपनी ने बनाया है. ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी. इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया। ये देश की स्पेस इंडस्ट्री( space industry) में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को भी नई ऊंचाइयां देगा।
रॉकेट की होगी सस्ती लॉन्चिंग( launching के
रॉकेट को कम बजट में लॉन्च करने की योजना बनाई गई है. सस्ती लॉन्चिंग के लिए इसके ईंधन में बदलाव किया गया है. इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्तेमाल किया जाएगा. ये ईंधन किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है.