BREAKING NEWS : गरियाबंद। जिले में परिवहन सुविधा केंद्र संचालन कर रहे सभी संचालको की आपातकालीन बैठक, जिला परिवहन अधिकारी मृत्यंजय प्रसाद पटेल ने ली. बैठक के दौरान सभी सुविधा केंद्र संचालको को उचित दिशा-निर्देश दिया गया, जिससें जिले में आम जनता को जागरूक कराने के लिए सिविर का आयोजन करने की बात कही|
साथ ही साथ परिवहन विभाग में एजेंटो की सक्रियता हो ख़त्म करने लिए सभी संचालको को उचित निर्देश दिया गया. गरियाबंद जिले में 12 परिवहन सुविधा केंद्र जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित है-
राजिम – प्रिंस इन्स्युरेंस, विभा ग्राफ़िक्स
कोपरा – सिन्हा ऑनलाइन सेण्टर
गरियाबंद – बिग कंप्यूटर, ख़ुशी कंप्यूटर, साहू बीमा पॉइंट & चॉइस सेण्टर
छुरा – लक्ष्य ऑनलाइन
गोहरापदर – राजपूत कंप्यूटर
देवभोग – जय दुर्गा परिवहन सुविधा केंद्र, रूद्र कंप्यूटर
मैनपुर – सिन्हा कंप्यूटर & ऑनलाइन सेण्टर
आदि परिवहन सुविधा केंद्र है |
जिला परिवहन अधिकारी कहते है छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां क्षेत्रीय परिवहन सुविधा केंद्र खुल गया है.
अब यहां लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या अन्य परिवहन सम्बंधित काम के लिए आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में वाहन चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, सड़क चिन्ह, जरुरी कागजात रखने की जागरूकता के लिए विशेष कदम उठाने की जरुरत है, इसमें गाँव- गाँव में सिविर लगाकर लोगो को जागरूक करने की योजना बनाई जाये।