जांजगीर-चांपा। ग्राम भैंसो से दो भतीजों के साथ मुरलीडीह जा रहे युवक के कार और कैप्सूल वाहन में ग्राम पकरिया के पास सुबह 4 बजे के करीब टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई
Read more : CG NEWS : मुख्यमंत्री के मंसा अनुसार विकास हमारी पहली प्राथमिकता : मंडावी
जानकारी के अनुसार भैंसों (नवापारा) निवासी सुरेंद्र बघेल शुक्रवार की सुबह 4 बजे अपने क्वीड कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 9516 में अपने दो भतीजे आर्यन बघेल, शुभम बघेल उम्र लगभग 10 वर्ष के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने मुरलीडीह जा रहे थे। अभी वे पकरिया झूलन बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचे थे। सामने से आ रही कैप्सूल से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर में कार चालक सुरेंद्र बुरी तरह से स्टेरिंग में फंस गया जबकि कार में बैठे दोनों बच्चों को भी गंभीर चोटे ( Injured)आई।
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर रेफर ( refer)
ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पामगढ़ अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया मगर मस्तूरी के पास कार चालक ने दम तोड़ दिया।