CG NEWS : पखांजूर। से महज कुछ ही किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जवेली के आश्रित ग्राम- ओगढ़ा जहा शासन के मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव में ना सड़क है ना शासन-प्रशासन का कुछ व्यवस्था ग्रामीण लोगों को मिल नहीं पा रहा है। आज आजादी के 75 साल वर्ष के बीत जाने पर भी पगडंडियों से चलते हैं बारिश के समय में इनको अपना सरकारी राशन दुकान जाने के लिए भी 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार अपने आप को देश का नंबर वन मुख्यमंत्री मानते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।
आखिर कब तक इस तरह से ग्रामीणों को इसी परेशानी में गुजारना पड़ेगा, ग्रामीणों का कहना है कि हमने पंचायत में विधायक के पास हर जगह अपनी समस्या को बताएं लेकिन आज तक उसका कोई निराकरण नहीं है। ग्रामीण में कई बार लिखित तौर पर भी शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन उनके ऊपर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. अभी तक गाँव अंधेरे में है।