दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा एप महादेव आईडी( online satta mahadev app) के सटोरियों पर छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस लगातार शिकंजा कसते जा रही है।
Read more : DURG CRIME NEWS : शादीशुदा बॉयफ्रेंड संग होटल पहुंची प्रेमी, दोनों की फंदे पर लटकती मिली लाश
इसी कड़ी में दुर्ग एसपी डाॅ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि ये सभी आरोपी राज्य बदल-बदल कर पैनल ऑपरेट कर रहे थे। साथ ही फ्लाइट ( flight)से लगातार इनका मूवमेंट सप्ताह के बाद लगातार बना हुआ था। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है।
पुलिस ने 6 लैपटॉप और 31 मोबाइल बरामद किया
महादेव आईडी ( mahadev)की साकेत नगर दिल्ली की, दिल्ली में दो पैनल में काम करने वाले 16 लोगों को पकड़ा है। इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 6 लैपटॉप( laptop) और 31 मोबाइल बरामद किया है।
करोड़ रुपए ऑनलाइन सट्टा के रूप में लेन-देन का ब्यौरा
साइबर सेल ने अब तक 1,100 से अधिक संदिग्ध बैंक खाते, ऑनलाइन बैटिंग से जुड़े बैंक खातों के करोड़ों ( crore)से अधिक राशि फ्रीज करने संबंधी पूरी सूची ईडी को सौंपी गई है। साथ ही 21 करोड़ रुपए ऑनलाइन सट्टा के रूप में लेन-देन का ब्यौरा भी दिया है।