रायपुर। राजधानी के होटल ग्रैंड इम्पीरिया मे जे सी आई रायपुर केपिटल ज़ोन – ix का अवार्ड नाईट और वोथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिँह होरा शामिल हुए। उन्होने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान अच्छे कार्य करने वालों सदस्यों को सम्मानित किया गया। संदीप थॉरानी को कमल पत्र अवार्ड का सम्मान भी सरदार गुरुचरण सिँह होरा ने दिया।
अपने सम्बोधन के दौरान मुख्य अतिथि होरा ने कहा कि बड़े दिनों बाद जैसीआई के इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला। राजेश अग्रवाल ने उन्हें जैसीआई मे ज्वाइन करवाया था, लम्बे समय कार्य करने के बाद राजेश अग्रवाल और वे अलग अलग कार्यों मे लग गए, लेकिन वो दौर कुछ और था जब 85 से 90 के दशक मे लोगों को आक्सीजन मिले, ग्रीनरी बढ़े इसके लिए बढ़ा प्रयास किया गया। जैसीआई सबको अपनी प्रतिभा निखारने का मंच देता हैँ। आप सबने मुझे बुलाया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं, निवर्तमान अध्यक्ष ने अच्छा कार्य किया, वे नए अध्यक्ष और उनकी टीम को शुभकामनाए देते हैं, उनके कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किये जायेंगे, जो सबके लिए अनुकरणीय होगा, इस दौरान राजेश अग्रवाल समेत सभी पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।