CG NEWS : जगदलपुर। के पुलिस विभाग के द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल कॉलेज के बच्चों के साथ मिलकर बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, स्कूल और कॉलेज के सभी बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किया जाता है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि बाल कानून से संबंधित सभी जानकारियां बच्चों को दिया जाए, साथ ही साथ स्कूल और टीचर से संबंधित भी जानकारियां दी गई.
14 से 20 तारीख तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित बच्चों को आज लालबाग के कोआर्डिनेटर सेंटर में कार्यक्रम के तहत उपहार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में संभाग के सभी स्कूलों के बच्चों को बुलाया गया था.
संभाग के नक्सली क्षेत्रों में जो स्कूल पुराने समय में बंद हो चुके थे उन्हें अब पुनः फिर से शुरू किया जा रहा है, वहां पर होने वाली समस्याओं से भी बच्चों को अवगत कराया गया और उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।