Contents
ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। FIFA WC Opening Ceremony : कतर में थोड़ी देर में 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन अल बायत स्टेडियम में होगा। इस दौरान दक्षिण कोरिया की बैंड बीटीएस का जलवा देखने को मिलेगा। भारतीय अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही भी दिखाई दे सकती हैं। 60 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में 900 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उद्घाटन समारोह के बाद इसी मैदान पर मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
फ्री में कैसे देखें मैच और ओपनिंग सेरेमनी?
भारत में ओपनिंग सेरेमनी किस चैनल पर देख सकेंगे?
फीफा विश्व कप के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स18 (Sports18) के पास है। आप स्पोर्ट्स18 के अलावा स्पोर्ट्स18 एचडी (Sports18 HD) चैनल पर ओपनिंग सेरेमनी और मैच देख सकते हैं।
पॉप स्टार शकीरा भी शामिल
द टेलीग्राफ के अनुसार, उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले बड़े नामों में कोलम्बियाई पॉप स्टार शकीरा शामिल हैं, जिन्होंने 2010 विश्व कप का आधिकारिक गीत गाया था। उनके अलावा ब्लैक आइड पीज, रॉबी विलियम्स और नोरा फतेही भी दिख सकती हैं।