परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम भारतीय यूरेनियम निगम में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Read more : Govt Job News : SIHFW में 3200 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी
वैकेंसी डिटेल्स( vacancy details)
फिटर (Fitter)- 80 पद
इलेक्ट्रीशियन (Electrician) – 80 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 40 पद
टर्नर/मशीनिस्ट (Turner/Machinist) – 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic) – 5 पद
मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी (Mech. Diesel/Mech. MV) – 12 पद
कारपेंटर (Carpenter) – 5 पद
प्लंबर (Plumber)- 5 पद
योग्यता( qualification)
यूसीआईएल में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
एज लिमिट( age limit)
18 से 25 साल।
आवेदन कैसे करें?( how to apply)
उम्मीदवार @ucil.gov.ing> पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भर्ती
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 239 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), टर्नर/मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और अन्य सहित विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भर्ती होगी।