पॉपुलर बाइक मेकर ( popular bike maker)कंपनी रॉयल एनफील्ड अब 650 सीसी सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है. कंपनी पहले ही 350 सीसी सेगमेंट की किंग है, अब 650 सीसी सेगमेंट ( Cc segment)के लिए कंपनी की नई बाइक भारत में एंट्री( entry) कर चुकी है।
REad more : TECHNOLOGY NEWS : जाने कैसे करते है शेड्यूल मैसेज टेलीग्राम में
Meteor 350 की तरह इस बाइक में भी सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके फ्रंट डिस्क( disk) का साइज 320mm है, जबकि रियर डिस्क का साइज 300mm है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी है। नई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की लॉन्च डेट( launch date) का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
भारतीय बाजार में दो अलग-अलग मॉडल( model) में उपलब्ध
भारतीय बाजार में दो अलग-अलग मॉडल( model) में उपलब्ध कराया जाएगा। पहली स्टैंडर्ड सुपर मीटियर 650 और दूसरी 650 टूरर मॉडल होगी। सुपर मीटियर 650 मॉडल को 5 कलर ऑप्शन एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर हैं।