रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ सोसाइटी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं टेक्नोलॉजी द्वारा 61वे नेशनल फार्मेसी वीक PharmaFiesta के तीसरे दिन मेडिसिन टेकबैक ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान प्रिशा फाउंडेशन के साथ संयुक्त रुप से मिलकर शहर के बड़े मेडिकल स्टोर्स से पुरानी एवं एक्सपायरी हो चुकी दवाई एकत्रित किया।
संस्था के अध्यक्ष रवि किशोर अग्रवाल जी ने बताया कि इस ड्राइव के तहत लगभग 50 किलो एक्सपायरी मेडिसिन मेडिकल स्टोर्स से एकत्रित की गई। इस ड्राइव का उद्देश्य मेडिसिन से होने वाले प्रदूषण एवं दुष्परिणामों को कम करना था। संस्थान समस्त मेडिकल संचालक को का धन्यवाद करती है जिन्होंने इस कार्य में संस्था को सहयोग किया एवम मेडिसिन कलेक्ट करवाने में मदद की। सीजीएसपीएट खासतौर पर जेसीआई रायपुर ब्रेनवाश का भी अभिवादन करती है जिन्होंने इस कार्य को करने में संस्था को प्रेरित किया क्यूकी जेसीआई रायपुर ब्रेनवाश स्वयं यह कार्य बहुत समय से करते आ रही है एवम अभी तक लगभग 600+kg एक्सपायरी मेडिसिन का उन्होंने